Nemi Bhakt Mandal: श्रावण में आस्था के संग सेवा का संगम, काशी में नेमी भक्त मंडल ने बांटा फलाहार

Varanasi : श्रावण के पावन सोमवार को श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित काशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल (Nemi Bhakt Mandal) ने एक बार फिर सेवा का संकल्प निभाते हुए बांसफाटक स्थित शापुरी मॉल के बाहर फलाहार वितरण शिविर का आयोजन किया। इस सेवा शिविर का शुभारंभ प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने प्रातः 7 बजे विधिवत किया।

Nemi Bhakt Mandal

मंत्री डॉ. दयालु ने कहा कि सावन मास में शिवभक्तों की सेवा करना एक सौभाग्य की बात है। जो श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं, उनकी सेवा सामाजिक सहभागिता और धार्मिक कर्तव्य दोनों का मिलन है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं।

उन्होंने स्वयं शिविर में पहुँचकर Nemi Bhakt Mandal के साथ शिवभक्तों को शीतल पेयजल, फलाहारी नमकीन एवं मिष्ठान वितरित किया। साथ ही, श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उन्हें अभिनंदित किया और उनके साथ संवाद भी किया।

Nemi Bhakt Mandal

इस सेवा कार्य को सफल बनाने में मंडल के आनंद अग्रवाल (रिंकू), विवेक कुमार चौधरी, गौरव राठी, प्रदीप कुमार केशरी, रामकुमार जायसवाल, शुभम मिश्रा, संतोष कपूर, सौरभ राय एवं तुषार सेठ ने विशेष भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि Nemi Bhakt Mandal सावन के पहले दो सोमवार को भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित कर चुका है। मंडल के सदस्य गौरव राठी ने बताया कि आगामी 4 अगस्त सोमवार को पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है।

Nemi Bhakt Mandal

इस सेवा शिविर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने फलाहार ग्रहण किया और Nemi Bhakt Mandal के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। आयोजनों की इस श्रृंखला से श्रावण माह में काशी की भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना का जीवंत स्वरूप देखने को मिल रहा है।

Ad 1

Nemi Bhakt Mandal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *