Paper mill explosion : पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

Lucknow : गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक पेपर मिल (Paper mill explosion) में बड़ा हादसा हो गया। मिल के बॉयलर(boiler blast) में जोरदार विस्फोट होने से तीन मजदूरों(worker deaths) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Paper mill explosion : पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर Paper mill explosion : पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

यह फैक्ट्री खेतों के बीच स्थित है। सुबह करीब 6 बजे चार मजदूर बॉयलर के पास काम कर रहे थे, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मजदूर 50 फीट दूर जा गिरे। तीन मजदूरों के शरीर के चीथड़े उड़ गए,किसी का सिर कटकर अलग हो गया तो किसी का हाथ।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Paper mill explosion : पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर Paper mill explosion : पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग नहीं लगी थी, बल्कि बॉयलर का एक वाल्व प्रेशर के कारण निकल गया, जिससे यह भीषण विस्फोट हुआ।

Paper mill explosion : पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर Paper mill explosion : पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी(safety violation) पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *