पिंडरा तहसील में अधिवक्ताओं का आंदोलन,SDM और ASDM न्यायिक की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन-पूजन

Varanasi : पिंडरा तहसील बार के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को SDM और ASDM (judicial) के खिलाफ चल रहे आंदोलन को जारी रखते हुए तहसील परिसर के पुस्तकालय भवन में बुद्धि-शुद्धि और तहसील शुद्धिकरण के लिए हवन-पूजन किया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए SDM और ASDM (judicial) के कथित मनमाने और भ्रष्ट रवैये के खिलाफ विरोध जताया।

Pindra Tehsil

इससे पहले सोमवार को अधिवक्ताओं ने “एसडीएम हटाओ” (Remove SDM) के नारे के साथ जुलूस निकाला था। तहसील बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल ने बताया कि एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्यों की गरिमा का उल्लंघन किया जा रहा है और विधिक प्रक्रियाओं को दरकिनार कर पत्रावलियों को अनियमित तरीके से पारित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि दोनों अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए और अब तक पारित सभी पत्रावलियों की न्यायिक समीक्षा हो।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Pindra Tehsil

महामंत्री सुधीर सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर जिलाधिकारी को पूरी जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से अधिवक्ता अब पूरे उत्तर प्रदेश के वकीलों के साथ महापंचायत करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं होता, हड़ताल जारी रहेगी। हवन-पूजन का आयोजन महापंडित संजय शुक्ला ने संपन्न कराया।

Pindra Tehsil

आंदोलन में कृपाशंकर पटेल, सुधीर सिंह, सत्, राजेश सिंह राजन, अश्वनी सिंह, दीपक सैनी, श्रीनाथ गोंड, पंधारी यादव, जवाहर लाल वर्मा, कृष्ण कुमार, अशोक कनौजिया, अजय श्रीवास्तव, अमर पटेल, प्रीतराज माथुर, गुलाब पटेल, रामभरत यादव, रविंद्र चौबे, बच्चालाल यादव, जयंता राम, संजय यादव, चंद्रभान पटेल, हरिचंद्र पटेल, अंजनी मिश्र, कमला मिश्र, दिनेश यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *