Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अप्रैल में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और काशीवासियों को 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और 1900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास (laying the foundation stone) शामिल है। पीएम के 11 से 13 अप्रैल के बीच वाराणसी आने की संभावना है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पीएम इस दौरान बिजली निगम (Electricity Corporation) की लगभग 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट से रनवे को जोड़ने वाली 500 करोड़ से अधिक की लागत वाली टनल परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। रिंग रोड के पास एक जनसभा को संबोधित करने की भी योजना है, जिसके स्थान को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को वाराणसी में कश्मीरीगंज खोजवा में राम मंदिर का उद्घाटन करने आएंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पीएम के दौरे को लेकर चर्चा होगी। पीएम के रोपवे परियोजना के निरीक्षण की संभावना को देखते हुए कार्यदायी संस्था ने काशी विद्यापीठ रोपवे स्टेशन का काम पूरा कर लिया है। फॉल सीलिंग का कार्य भी अगले सप्ताह तक समाप्त हो जाएगा।

यह दौरा काशी के विकास को नई गति देगा। बिजली, परिवहन और आधारभूत संरचना से जुड़ी इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा। प्रशासन और स्थानीय अधिकारी पीएम के स्वागत और कार्यक्रम की सफलता के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं।