प्रधानमंत्री मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा-2025’ में वाराणसी की अलीजा का चयन, बुनकर की बेटी को बड़ा अवसर

वाराणसी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा-2025’ कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसमें शामिल होने वाले छात्रों की सूची फाइनल हो गई है। उत्तर प्रदेश से तीन छात्रों का चयन किया गया है, जिनमें वाराणसी की अलीजा भी शामिल हैं। यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा।

अलीजा की सफलता से विद्यालय और घर में खुशी
मलदहिया स्थित पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा अलीजा के चयन से कालेज में जश्न का माहौल है। कालेज की प्रधानाचार्या निशा यादव ने इसे गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि अलीजा पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रही है और उसने हाईस्कूल भी अच्छे अंकों के साथ पास किया था।

दिल्ली रवाना होंगी अलीजा और उनकी क्लास टीचर
अलीजा अपनी क्लास टीचर के साथ दिल्ली रवाना होंगी, जहां उन्हें ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए रिहर्सल कराया जाएगा। चार दिनों तक दिल्ली में प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया में भाग लेने के बाद अलीजा मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। कालेज की ओर से अलीजा और उनकी शिक्षिका को दिल्ली भेजने की पूरी व्यवस्था की गई है।

बुनकर परिवार से आती हैं अलीजा
अलीजा वाराणसी के काजीपुरा खुर्द की रहने वाली हैं और बुनकर फिरोज अहमद अंसारी की बेटी हैं। चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी अलीजा के चयन से उनका परिवार बेहद खुश है। उनकी मां शबनम ने इसे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया।

अलीजा का सपना हुआ साकार
अलीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। यह अवसर उनके लिए प्रेरणा बन गया है और उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों का आभार जताया।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *