प्रधानमंत्री से मिलने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, पार्टी कार्यालय में ही सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हैं, जिनकी कुल लागत 6,611.18 करोड़ रुपये है। इसी बीच, कांग्रेस नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने का ऐलान किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया। कांग्रेस कार्यालय मैदागिन के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस ने नेताओं को वहीं रोक दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
प्रधानमंत्री से मिलने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, पार्टी कार्यालय में ही सौंपा ज्ञापन प्रधानमंत्री से मिलने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, पार्टी कार्यालय में ही सौंपा ज्ञापन

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के सदस्य, जैसे युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, NSUI, ओबीसी वर्ग, किसान मोर्चा, और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रधानमंत्री से मिलने के लिए कांग्रेस कार्यालय से रवाना होने वाले थे। लेकिन, जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने कार्यालय पर ही फोर्स तैनात कर दी। एसीपी दशाश्वमेध और कोतवाली ने कांग्रेस नेताओं को रोका और उनकी मांगों का ज्ञापन लिया, जिसे प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री से मिलने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, पार्टी कार्यालय में ही सौंपा ज्ञापन प्रधानमंत्री से मिलने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, पार्टी कार्यालय में ही सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस नेताओं की प्रमुख मांगों में शामिल हैं- बाबा विश्वनाथ का प्रसाद तैयार करने वाली महिलाओं को रोजगार बहाल करना, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निलंबित 11 छात्र-छात्राओं की बहाली, और उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *