Movie prime

तेजस्वी बोले 'Extremist' ओवैसी ने पलटवार में कहा– पहले अंग्रेजी में लिखकर तो दिखा दो बाबू!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवैसी और RJD नेता तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। तेजस्वी के ‘एक्सट्रीमिस्ट’ बयान पर ओवैसी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा- 'पहले अंग्रेजी में Extremist लिखकर दिखा दो बाबू!' AIMIM ने एक ऑडियो क्लिप शेयर कर दावा किया कि तेजस्वी ने औवैसी को चरमपंथी कहा है, जिससे सीमांचल की राजनीति में हलचल मच गई है।

 
Extremist
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2025) जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाज़ी भी गर्म होती जा रही है। इस बार सियासी जंग में जुबानी वार-पलटवार का केंद्र बने हैं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)। AIMIM ने एक ऑडियो क्लिप शेयर कर दावा किया है कि तेजस्वी ने औवैसी को (Extremist) यानी चरमपंथी  कहा है।

इस पर ओवैसी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा –
‘तेजस्वी जरा अंग्रेजी में ‘Extremist’ लिखकर दिखा दें। जो आपके आगे झुकता नहीं, जो भीख नहीं मांगता, जो आपके पिता से नहीं डरता — वो चरमपंथी हो गया?’

ओवैसी का सीधा वार

किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए औवैसी ने कहा,
‘तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं एक्सट्रीमिस्ट हूं, क्योंकि मैं गर्व से अपने धर्म को मानता हूं, दाढ़ी रखता हूं और सिर पर टोपी पहनता हूं? क्या इतनी नफरत है आपके अंदर?’

उन्होंने आगे कहा कि –‘ यह वही सोच है जो मुसलमानों को हमेशा शक की नजर से देखती है। अगर मैं अपने हक की बात करता हूं तो चरमपंथी कहलाता हूं, लेकिन जब आप जाति के नाम पर राजनीति करते हैं तो वो समाज सेवा कहलाती है?’

AIMIM ने जारी की ऑडियो क्लिप

AIMIM की ओर से एक्स (Twitter) पर शेयर की गई ऑडियो क्लिप में कहा गया कि यह वही इंटरव्यू है जिसमें तेजस्वी यादव ने ओवैसी को एक्सट्रीमिस्ट बताया था। पार्टी ने लिखा,
तेजस्वी यादव ने औवैसी के सिर की टोपी और दाढ़ी देखकर उन्हें चरमपंथी कहा। यह न सिर्फ ओवैसी बल्कि सीमांचल के लाखों लोगों का अपमान है।

गठबंधन न होने से बढ़ी तकरार

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह विवाद AIMIM और RJD के बीच गठबंधन न बनने के बाद भड़का है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, AIMIM चाहती थी कि उसे छह सीटें दी जाएं, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद ओवैसी ने 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया।
उन्होंने कहा- हम किसी की भीख पर नहीं जीते। बिहार में जनता को नया विकल्प मिलेगा। हमारी पार्टी तीसरा मोर्चा बनेगी।

तेजस्वी यादव के ‘एक्सट्रीमिस्ट’ बयान ने बिहार चुनावी माहौल में नया तूफान खड़ा कर दिया है। ओवैसी के तीखे जवाब से यह स्पष्ट है कि सीमांचल की सियासत अब और गरमाने वाली है। AIMIM का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला, महागठबंधन के समीकरणों पर बड़ा असर डाल सकता है।