Movie prime

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- काम करना बहुत..
 

 
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- काम करना बहुत..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पटना I प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बिहार की राजनीति में एक बड़ा झटका लगा है। लोकप्रिय भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रितेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की।

रितेश पांडेय ने अपने पोस्ट में लिखा, "एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है, क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया। खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है।"

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान दे कर यहां तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है। इस लिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है उम्मीद है आप लोग समझेंगे।

रितेश पांडेय ने 18 जुलाई 2025 को जन सुराज पार्टी जॉइन की थी। पार्टी ने उन्हें 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में रोहतास जिले की करगहर सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। रितेश को मात्र 16,298 वोट मिले, जबकि जीत जदयू के उम्मीदवार वशिष्ठ सिंह ने 92,485 वोट हासिल कर दर्ज की।

यह इस्तीफा जन सुराज पार्टी के लिए चुनावी हार के बाद का एक और बड़ा राजनीतिक नुकसान माना जा रहा है। रितेश पांडेय अब अपनी गायकी और जनसेवा को बिना किसी राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य के रूप में जारी रखने का इरादा जाहिर कर चुके हैं।