Movie prime

Bihar Election 2025: CM योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बुलडोजर बाबा के नारों से गूंजा दरभंगा

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के प्रचार के अंतिम दिन दरभंगा में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो ऐतिहासिक रहा। लोहिया चौक से मछली चौक तक उमड़ी भीड़ ने ‘जय श्रीराम’ के नारों से माहौल में और जोश भर दिया। योगी ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में विकास और सुशासन का संदेश दिया।

 
Bihar Election 2025
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दरभंगा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो ने जनसमर्थन का नया रिकॉर्ड बना दिया। लोहिया चौक से मछली चौक तक चली इस ऐतिहासिक रैली में लोगों का उत्साह चरम पर रहा। सड़कों, छतों और गलियों में ‘योगी-योगी, जय श्रीराम, भारत माता की जय, मिथिला धाम की जय’ जैसे नारों की गूंज रही। पूरा दरभंगा बुलडोजर बाबा जिंदाबाद और हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो उठा।

फूलों, फुलझड़ियों और पटाखों से हुआ स्वागत

सीएम योगी का स्वागत देखने लायक था। लोग हाथों में कमल निशान और एनडीए के झंडे थामे हुए सड़कों पर उमड़ पड़े। जगह-जगह फूलों की वर्षा, फुलझड़ियां, और पटाखों से उनका स्वागत किया गया। भीड़ इतनी विशाल थी कि सड़कों पर कदम रखने की जगह नहीं थी। हर उम्र का व्यक्ति योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने को बेताब था।

जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, दरभंगा की जनता ने आज ऐतिहासिक उत्साह दिखाया है। मैं इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। बिहार में सुशासन और विकास की मजबूत नींव एनडीए ने रखी है, जिसे हमें मिलकर आगे बढ़ाना है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार को फिर से समृद्धि की राह पर ले जाना है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी संजय जी के लिए जनता से समर्थन की अपील की।

जयकारों से गूंजा पूरा शहर

सीएम योगी के भाषण के बाद भीड़ ने एक स्वर में सियावर रामचंद्र की जय, जय श्रीराम के नारे लगाए। योगी आदित्यनाथ ने भी हाथ जोड़कर जनता का आभार जताया और लोगों से विकसित बिहार के निर्माण में एनडीए को समर्थन देने की अपील की। दरभंगा में योगी का यह रोड शो न केवल चुनावी जोश का प्रतीक बना, बल्कि जनता के दिलों में एक जन-जन के नेता के रूप में उनकी छवि को और मजबूत कर गया।