Movie prime

जनता दर्शन में CM योगी का सख्त फरमान: कोई भी पीड़ित दर-दर न भटके, ईमानदारी से हो समाधान

गोरखपुर। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर माह के पहले जनता दर्शन में 60 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और संतोषजनक तरीके से किया जाए। सीएम ने कहा, कोई भी गरीब इलाज या न्याय के लिए भटके नहीं।

 
जनता दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नवंबर माह के पहले जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए फरियादियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति की शिकायत ध्यानपूर्वक सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर मामले का निस्तारण समयबद्ध और संतोषजनक तरीके से किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पीड़ित दर-दर न भटके, बल्कि उसकी शिकायत का समाधान ईमानदारी से किया जाए।

जनता दर्शन में 60 से अधिक लोग पहुंचे थे, जिनमें अधिकांश ने पुलिस कार्रवाई, जमीन विवाद, पारिवारिक झगड़े और इलाज में आर्थिक सहायता से जुड़ी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ रिपोर्ट भेजना पर्याप्त नहीं है, अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ित समाधान से संतुष्ट हो।

कुछ लोगों ने चोरी की घटनाओं में पुलिस की उदासीनता और रिकवरी न होने की शिकायत की। इस पर सीएम योगी ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्दोष को परेशान न किया जाए, लेकिन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।

इसी दौरान एक व्यक्ति ने बीमार परिजन के इलाज के लिए मदद मांगी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संवेदना जताते हुए कहा, आप अस्पताल से एस्टीमेट बनवाइए, बाकी चिंता हमारी है। किसी गरीब का इलाज धन के अभाव में नहीं रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद को इलाज, शिक्षा और सुरक्षा का पूरा अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने नन्हे बच्चों को दुलारते हुए चॉकलेट दी और उनसे कहा, खूब पढ़ो, खेलो और माता-पिता का नाम रोशन करो।

गौरतलब है कि जनता दर्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशील प्रशासनिक शैली की पहचान बन चुका है। यह कार्यक्रम हर सप्ताह गोरखपुर में आयोजित होता है, जिसमें सीएम स्वयं जनता की समस्याएं सुनते हैं और तत्काल समाधान के निर्देश देते हैं।