ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- सिर्फ मुसलमानों के...
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने एनआरसी और सीएए को लेकर पूर्व में किए गए दावों को निराधार बताते हुए कहा कि इन कानूनों को लेकर देश में काफी भ्रम फैलाया गया था। राजभर ने कहा कि उस समय यह कहा जा रहा था कि लोगों के अधिकार छिन जाएंगे या मुसलमानों को देश से बाहर कर दिया जाएगा, लेकिन अब दो साल से अधिक समय बीत चुका है और एक भी मुसलमान को देश छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और नेता सिर्फ मुसलमानों के वोट हासिल करने के लिए ऐसे बयान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ यह साफ हो गया है कि इन दावों का कोई आधार नहीं था और जनता अब सच्चाई समझ चुकी है।
वोटर लिस्ट को लेकर भी दी सफाई
वोटर लिस्ट को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री राजभर ने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए और न ही किसी पर गलत आरोप लगना चाहिए। इसी उद्देश्य से मतदाता सूची संशोधन की समय-सीमा दो बार बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि अभी भी लोगों के पास फॉर्म भरने का पूरा अवसर है। अगर किसी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह सूची की जांच कर फॉर्म जमा कर सकता है।
राजभर ने भरोसा दिलाया कि कोई भी मतदाता वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई मामलों में एक ही व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग जगह दर्ज पाया गया। कुछ लोग जिनका निधन हो चुका था या जो गांव से शहर चले गए थे, उनके नाम अलग-अलग स्थानों पर दर्ज थे, जिन्हें अब एक जगह समायोजित कर दिया गया है। इसी तरह राज्य के बाहर बस चुके लोगों के नाम भी दो जगह दर्ज थे, जिन्हें सुधारकर सही किया गया है।
मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है और सरकार का मकसद किसी को हटाना नहीं, बल्कि सही मतदाता सूची तैयार करना है।
