PM मोदी कट्टा की बात कर रहे, बिहार के युवा नौकरी मांग रहे – मीसा भारती का प्रधानमंत्री पर तीखा वार
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी चरम पर है। आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है।

मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भाषा बताती है कि सरकार के पास बेरोजगारी और विकास जैसे असली मुद्दों का कोई जवाब नहीं है। तेजस्वी यादव रोजगार की बात कर रहे हैं जबकि पीएम कट्टा की बात कर रहे हैं। जब देश का प्रधानमंत्री ऐसी बातें करेगा तो उनके नेता भी यही करेंगे। मोकामा मामले को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान रोजगार मांग रहे हैंऔर प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं।
नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि BJP अब उन्हें साइडलाइन कर चुकी है। नीतीश कुमार का इस्तेमाल BJP ने कर लिया, अब उन्हें उनकी जरूरत नहीं। कल रोड शो में भी नीतीश नजर नहीं आए।

केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधते हुए मीसा ने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल विपक्ष को डराने के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को गाली देने से फर्क नहीं पड़ता अगर हमें गाली देने से युवाओं को रोजगार मिलता है, तो गाली दें। हमारा परिवार जनता के साथ है।
