तेज प्रताप यादव ने पेश किया विकास एजेंडा, महागठबंधन में तेजस्वी CM चेहरा और मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री
Patna : बिहार चुनाव के मद्देनजर जनता दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने क्षेत्रीय विकास और युवाओं के लिए अपने आगामी कदमों का खाका पेश किया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके क्षेत्र में पहले ही एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया है और जल्द ही इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जाएगा। इसके अलावा, क्षेत्र के युवाओं की मांग पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी उनके एजेंडे में शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा।

लंबे विचार-विमर्श के बाद महागठबंधन में सहमति बनी है। गठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है, जबकि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है। इस गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में स्पीकर पद या सेकंड डिप्टी मुख्यमंत्री पद मिलने की कयासबाजी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इस पर अंतिम फैसला होने की संभावना है।

तेज प्रताप यादव का विकास पर जोर और महागठबंधन की सीटों का बंटवारा बिहार की राजनीति में आगामी चुनावी रण को और रोचक बना रहा है।
