वाराणसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने वाराणसी के वरिष्ठ नेता प्रजा नाथ शर्मा को आगामी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नॉर्थ महाराष्ट्र के मल्कापुर विधानसभा का समन्वयक नियुक्त किया है। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेनिंथला और संगठन प्रभारी वेणुगोपाल ने यह नियुक्ति की घोषणा की।
प्रजा नाथ शर्मा की नियुक्ति से पार्टी को मल्कापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों को संगठित करने और रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। उनकी राजनीतिक सूझबूझ और संगठन कौशल को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई है कि शर्मा की नियुक्ति से कांग्रेस को क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा।