रामनगर गुरुद्वारे में मनाया गया प्रकाश पर्व, चला लंगर

वाराणसी। सिख समुदाय के लोगों ने सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव महाराज के जन्मोत्सव का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मंगलवार को रामनगर गुरुद्वारे में मनाया। इस अवसर पर नीची बाग और गुरु बाग से आए रागी जत्थे ने संगत को अपने शबद कीर्तननिहाल किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
रामनगर गुरुद्वारे में मनाया गया प्रकाश पर्व, चला लंगर रामनगर गुरुद्वारे में मनाया गया प्रकाश पर्व, चला लंगर

इस कार्यक्रम में VDA के सदस्य अमरीश भोला जी मौजूद रहे गुरुद्वारा सिंह सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह एवं पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने उनको सरोफ़ा भेंट किया।

इस अवसर पर अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें नगर से आए सैकड़ो लोगों ने लंगर का प्रसाद चखा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरजीत सिंह, सरदार मंजीत सिंह मंगू, सरदार परमजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह,सरदार कुलदीप सिंह, सरदार मनमितसिंह , कमलजीत सिंह, जगजीत सिंह काके डॉ रणजीत सिंह, रणजीत सिंह राजू, गुरजीत सिंह चन्नी भाजपा के रामनगर मंडल के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह संतोष द्विवेदी सृजन श्रीवास्तव नंदलाल चौहान गणेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *