Varanasi : काशी पत्रकार संघ के तत्वावधान में वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा (Press Club)होली मिलन समारोह और एस अतिबल छायाचित्र प्रतियोगिता/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि फोटोग्राफी केवल एक कला नहीं बल्कि विज्ञान और तकनीक का संगम है। एक अच्छी फोटो हजार शब्दों से अधिक प्रभावी होती है और फोटोग्राफर की रचनात्मक दृष्टि को दर्शाती है।

महापौर अशोक तिवारी(Mayor Ashok Tiwari) ने वरिष्ठ फोटोग्राफर सुनील शुक्ला को ‘छायारत्न’ (Chhayaratna) से सम्मानित किया। वहीं, एस अतिबल छायाचित्र प्रतियोगिता में अंचल अग्रवाल ने प्रथम, अभिषेक पाठक ने द्वितीय और प्रमोद गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसीपी प्रज्ञा पाठक(ACP Pragya Pathak) ने पुलिस और पत्रकारों की समाज में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दोनों ही कानून व्यवस्था और सूचना प्रवाह बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर छायाचित्र प्रतियोगिता/प्रदर्शनी(Photography Competition/Exhibition) का शुभारंभ किया।

महापौर अशोक तिवारी ने ईश्वरचंद्र सिन्हा बहुउद्देशीय सभागार के जीर्णोद्धार कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया। यह कार्य सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड कंपनी के CSR फंड से कराया गया है।

प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता :-
प्रथम पुरस्कार: अंचल अग्रवाल
द्वितीय पुरस्कार: अभिषेक पाठक
तृतीय पुरस्कार: प्रमोद गुप्ता
प्रदीप तिवारी स्मृति पुरस्कार: उज्जवल गुप्ता
मंसूर आलम स्मृति पुरस्कार: अमन आलम
विजय सिंह स्मृति पुरस्कार: राजू सिंह दुआ
प्रशंसनीय पुरस्कार: विजय शंकर गुप्ता ‘बच्चा’

इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सुरेन्द्र तिवारी, आशीष बागची, दीनबन्धु राय, कमलेश चतुर्वेदी, रमेश राय, विमलेश चतुर्वेदी, आशुतोष पाण्डेय, दयानन्द, डा॰ नागेन्द्र पाठक, संजय मिश्र, कैलाश यादव, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी जितेन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, गोपाल मिश्रा, हरिबाबू श्रीवास्तव, मुन्ना लाल साहनी, उमेश गुप्ता, रामजी श्रीवास्तव, आलोक मालवीय, केबी रावत, अमित शर्मा, आर्किटेक्ट श्यामलाल सिंह, सेल एग्री कम्पनी के एजीएम हेमांग यादव, व्यापारी नेता प्रेम मिश्रा, रजनीश कन्नौजिया, नन्द किशोर, गोकुल शर्मा, राजीव सिंह, श्याम विहारी श्यामल, रवीन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र भारती, सुरेश मिश्रा सहित कई पत्रकार और फोटोग्राफर उपस्थित रहे।
