प्रधानमंत्री ने काशी से दी देश को करोड़ों की सौगात, कहा- आज बनारस के घरे आवे क मौका मिलल हव…

वाराणसी। आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने 6,700 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद जनसभा का संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, काशी के लिए आज का दिन बहुत ही खास है. अभी मैं आंखो के नेत्र चिकित्सालय का लोकापर्ण करके आपके पास आया हूं, इसलिए आने में देर हो गई शंकरा नेत्र अस्पताल से बुजुर्गों और बच्चों को बहुत मदद मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पीएम ने कहा, एक बार फिर आज बनारस के घरे आवे क मौका मिलल हव आज चेतगंज में नक्कक्टैया का मेला भी हव… धनतेरस दीपावली और छठी मईया के त्योहार भी आवत हव ओसे पहले आज काशी के विकास के पर्व क साक्षी बनत हव, आप सब के बहुत-बहुत बधाई।

उन्होंने कहा, बाबा के आशीर्वाद से यहां हजारों करोड़ों रुपए के लोकापर्ण का शिलान्यास हुआ. पीएम ने कहा, ईह जौन राजघाट क पुल हव न ओकेरे पास एक और भव्य पुल बने जात हव एकरे नीचे कई ठे ट्रेन चली और एकरे ऊपर सिक्स लेन के हाईवे भी चली एकर लाभ बनारस और चंदौली समते कई राज्य को मिली।

पीएम ने कहा, आपने मुझे जब लागतार तीसरी बार सेवा करने का आदेश दिया था तब मैने तीन गुना गति से काम करेन की बात कही थी. अभी सरकार को बने सवा सौ दिन भी नहीं हुए देश में सवा सौ करोड़ रुपए से अधिक परियोजना पर हम काम शुरु कर चुके है।

पीएम ने कहा आज शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, हर क्षेत्र के प्रोजेक्ट का लाभ बनारस को मिला है। ये हमारे नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी लेकर आए है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 10 साल पहले सरकार के लाखों करोड़ों के घोटला की चर्चा होती थी आज सिर्फ सवा सौव दिन में ही 15 लाख करोड़ के काम होने की चर्चा घर-घर में हो रही। ये वही बदलाव है जो देश चाहता है, जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, उनके विकास पर खर्च हो ये हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *