वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह 6,611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। काशी नगरी अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। अपने काशी आगमन से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया।
शनिवार रात किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सहित देशभर के अपने भाई-बहनों का जीवन और अधिक सरल बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में, कल दोपहर बाद करीब 2 बजे वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन सहित अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।”
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सहित देशभर के अपने भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2 बजे वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के अलावा कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/q0Tdo65RC5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2024
प्रधानमंत्री मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमानन से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, वह वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव रखेंगे। साथ ही, आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20,000 से अधिक लोगों से संवाद करेंगे।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए शुरू की गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था की भी प्रधानमंत्री मंच से घोषणा कर सकते हैं। कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी करीब दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और शाम करीब 6 बजे काशी से प्रस्थान करेंगे।