वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार को संस्कृत और अन्य प्राच्य भाषा विभाग का नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. दानपति तिवारी ने 15 अक्टूबर को कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार, प्रो. अनुराग कुमार को 15 अक्टूबर के अपराह्न से अगले आदेश तक संस्कृत और अन्य प्राच्य भाषा विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस नई जिम्मेदारी के साथ, प्रो. अनुराग कुमार विभाग के विकास और अनुसंधान के लिए नई योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हैं।