पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर सियासत गर्म, आप सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर तीखा हमला

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 सम्मान राशि देने की घोषणा पर बीजेपी के विरोध का जवाब देते हुए आप सांसद संजय सिंह ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद यह योजना हर हाल में लागू की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार इमामों को ₹16,000 प्रतिमाह दे रही है, लेकिन दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को ₹18,000 देने की योजना पर बीजेपी बौखलाई हुई है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि वह 22 राज्यों में इसी तरह की योजना का ऐलान करे।

आप सांसद ने आरोप लगाया कि योजना की घोषणा के बाद बीजेपी की ट्रोल आर्मी सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सक्रिय हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी, जो हरियाणा में इमामों की तनख्वाह बढ़ाकर ₹16,000 कर चुकी है, अब दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि देने के विरोध में खड़ी है।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के सभी पुजारियों और ग्रंथियों को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ₹18,000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने इसे अरविंद केजरीवाल की गारंटी बताते हुए कहा कि बीजेपी इसे रोकने में नाकाम रहेगी।

आप सांसद ने कहा कि बीजेपी चुनावी समय पर वादे करती है, लेकिन जनता के हित में योजनाओं को लागू करने से कतराती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना धार्मिक समानता और सेवा भाव को बढ़ावा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *