Movie prime

जौनपुर में दर्दनाक हादसा: बोलेरो-ट्रक टक्कर में 3 की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

 
Jaunpur
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
जौनपुर I जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर तिराहे के पास रविवार सुबह एक बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक दंपती भी शामिल हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव का एक परिवार शनिवार को मिर्जापुर के विंध्याचल मंदिर में दर्शन के लिए गया था। लौटते समय उनकी बोलेरो गंधोना गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी। यादव नगर तिराहे पर वाहन अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से टकरा गया।
हादसे में आलोक (38, निवासी पालीपट्टी), फूला देवी (70, निवासी जयनपुर), और गुड़िया वर्मा (32, निवासी पालीपट्टी) की मौत हो गई। सभी अंबेडकरनगर के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल अभिराट वर्मा (16) को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य दो घायल महिलाओं को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।