Movie prime

मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की जलकर मौत

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मथुरा में मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 बसों और 3 कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसा सुबह करीब 4 बजे थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कई वाहनों में आग लग गई, जिसमें अब तक 4 लोगों की जलकर मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे में 66 लोगों के घायल होने की आधिकारिक जानकारी दी गई है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब 150 घायलों को 20 एंबुलेंस की मदद से विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर अचानक घना कोहरा छा गया, जिससे आगे चल रही एक बस ने रफ्तार धीमी कर दी। पीछे से आ रही बस उससे टकरा गई और फिर एक के बाद एक कई वाहन दुर्घटना की चपेट में आ गए। टक्कर के बाद तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनएचएआई और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। भास्कर रिपोर्टर के अनुसार, बसों के अंदर फंसे मानव अंग देखे गए, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।