मुरादाबाद के तीन मंजिला रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, 10 झुलसे
मुरादाबाद में रामपुर रोड स्थित परी रेस्टोरेंट में रविवार रात भयंकर आग लग गई। शादी समारोह के पटाखों से निकली चिंगारी से आग फैलने पर पांच सिलेंडर फट गए। हादसे में रेस्टोरेंट मालिक की मां की मौत हो गई और 10 लोग झुलस गए।
मुरादाबाद : रामपुर रोड स्थित प्रेम वंडर लैंड के पास बने परी रेस्टोरेंट में रविवार रात भयानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पास में चल रहे एक शादी समारोह के पटाखों से निकली चिंगारी रेस्टोरेंट में जा गिरी, जिससे आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने पूरे तीन मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया और लगातार पांच गैस सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए।
आग और धुएं के कारण रेस्टोरेंट मालिक की मां, माया श्रीवास्तव (56) की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 10 लोग झुलसकर घायल हो गए। हादसे के वक्त रेस्टोरेंट की पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद 12 लोगों ने किसी तरह खिड़कियों और बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब बेसमेंट में स्थित रसोईघर में खाना बनाया जा रहा था। तभी बाहर से एक पटाखा रेस्टोरेंट में गिरा और आग ने रसोईघर को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही पलों में सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे, जिससे आग तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और एफएसओ ज्ञान प्रकाश शर्मा फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान झुलसे सभी लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने अस्पताल में माया श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात अन्य घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, हालांकि पटाखों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है।
