Movie prime

पार्टी में दोस्तों संग कर रहा था देसी कट्टे की टेस्टिंग, युवक के सीने में लगी गोली, मौत

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कट्टे की टेस्टिंग के दौरान गोली चलने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान हुआ हादसा

घटना बरदह थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक का नाम अंकित (20) बताया गया है, जो मुंबई में एक प्राइवेट नौकरी करता था। दीपावली से पहले वह कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया हुआ था। अंकित के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने दो भाइयों और मां रीता देवी के साथ रहता था।

सीने में लगी गोली

शनिवार रात अंकित अपने दोस्तों हेमंत राव और आलोक के साथ घर में पार्टी कर रहा था। तीनों ने कहीं से एक कट्टा (देसी पिस्तौल) लाया था और उसे बंद कमरे में “टेस्ट” करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो सीधे अंकित के सीने में जा लगी।

गोली लगते ही अंकित मौके पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। उसके दोनों दोस्त उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, सीओ लालगंज भूपेश कुमार पांडेय और बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी आलोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके मुताबिक, तीनों दोस्त कट्टा टेस्ट कर रहे थे, तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गोली अंकित के सीने में जा लगी। दूसरा आरोपी हेमंत राव फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

गांव में पसरा मातम, घर में सन्नाटा

युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है, जहां कुछ देर पहले दोस्तों की हंसी और संगीत गूंज रहा था, अब वहां सिर्फ चीखें और सन्नाटा है। लोगों का कहना है कि अंकित बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था, उसकी अचानक हुई मौत से पूरा इलाका सदमे में है।