Movie prime

BJP नेता के मुस्लिम लड़कियों वाले विवादित बयान पर अखिलेश यादव का रिएक्शन, कहा- ऐसे नेताओं पर...

 
Akhilesh Yadav
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
लखनऊ। बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह मुस्लिम लड़कियों को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कहा था कि “अगर हिंदू लड़के मुस्लिम लड़कियों को लेकर आएंगे तो उन्हें नौकरी दी जाएगी।” इस बयान के सामने आने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। विपक्षी दलों ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है और इसे समाज में नफरत फैलाने वाला बताया है।

अखिलेश यादव ने बयान की की निंदा

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया से बातचीत में इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ऐसे नेताओं को खुद बैन कराने की इच्छा होती है। ऐसे नेताओं को तुरंत बैन किया जाना चाहिए।”

अखिलेश यादव ने इस मौके पर योगी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा महिलाएं उत्तर प्रदेश में असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था सुधारने में पूरी तरह नाकाम रही है।

भाजपा पर अखिलेश यादव का पलटवार

सपा प्रमुख ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा मूल रूप से आरएसएस से निकली है। जब पार्टी का गठन हुआ था, तब यह तय किया गया था कि वह समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा का पालन करेगी, लेकिन आज वे दोनों मूल्यों से भटक गए हैं। जैसे वे पहले झूठ बोलते थे, वैसे ही आज भी बोल रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चीन और अमेरिका के दबाव में है। “हर दिन अमेरिका के राष्ट्रपति भारत पर दबाव बनाते हैं, और भाजपा सरकार उनके लिए बाजार खोल देती है। इसी बीच देश के असली मुद्दे पीछे छूट जाते हैं,” अखिलेश ने कहा।

सपा प्रमुख ने दिया भरोसा

भाजपा नेताओं को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “जब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को इलाज की जरूरत होती है, तो वे उसी मेदांता अस्पताल में जाते हैं, जिसकी नींव समाजवादी सरकार ने रखी थी।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अगर किसी गरीब परिवार का कोई सदस्य अस्पताल जाता है, तो उसका इलाज पूरी तरह मुफ्त और विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ कराया जाएगा।”