अमेठी :डीसीएम की टक्कर से बुलेट सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत, बरात से लौट रहे थे वापस
अमेठी के कोतवाली क्षेत्र स्थित थौरा गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बरात से लौट रहे तीन बुलेट सवार युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।
बरात से लौटते वक्त हुआ हादसा
महाराजपुर निवासी शेरा लाल कोरी के घर से बरात पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव गई थी। उसी कार्यक्रम में शामिल होने महाराजपुर के उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) हारीपुर पहुंचे थे। देर रात तीनों बुलेट से घर वापस लौट रहे थे, तभी थौरा गांव के पास सामने से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उत्कर्ष और बजरंग की वहीं मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंशु को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। किसी ने तीनों के परिजनों को खबर दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। एक युवक की मां तो अपने बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई।
पुलिस ने वाहन और शव लिए कब्जे में
अमेठी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना में शामिल डीसीएम को भी सीज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
