Movie prime

जनता दरबार में उतरीं अनुप्रिया पटेल, फोन पर ही कराया समस्याओं का समाधान

मिर्जापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री व अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को त्वरित व समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही पर सख्ती की चेतावनी दी। कार्यक्रम में विकास, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे उठे।

 
जनता दरबार में उतरीं अनुप्रिया पटेल, फोन पर ही कराया समस्याओं का समाधान
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Mirzapur : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मिर्जापुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपनी शिकायतें मंत्री के समक्ष रखीं। अनुप्रिया पटेल ने एक-एक कर सभी लोगों की बात सुनी और कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर समाधान कराने के निर्देश दिए।

c

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। जनसंवाद के दौरान ग्रामीण विकास कार्य, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ प्रमुख रूप से उठाई गईं।

कार्यक्रम में भाजपा और अपना दल (एस) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जिले के प्रमुख व्यवसायी उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

c