Movie prime

दिवाली के दिन बुझा घर का चिराग : त्योहार की खुशियां मातम में बदली, खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में डूबा 5 साल का मासूम  

 
,,
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के पूरेभान गांव में दिवाली के दिन खुशियों के बीच मातम छा गया। सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच साल के मासूम सनी की पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप के पास खेल रहा था और अचानक फिसलकर गड्ढे में जा गिरा।

गांववालों के अनुसार, हैंडपंप के पास काफी समय से पानी जमा होने के कारण वहां एक गहरा गड्ढा बन गया था। कई बार इसकी सफाई या सोख्ता बनाने की मांग की गई थी, लेकिन लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।

मासूम की मौत से परिवार में कोहराम

सनी की मां रेखा के तीन बच्चे हैं। पति उमाकांत की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी, जिसके बाद वह बच्चों के साथ किसी तरह जिंदगी गुजार रही थीं। दिवाली के दिन रेखा का सबसे छोटा बेटा सनी घर के बाहर खेलते-खेलते हैंडपंप के पास पहुंच गया, जहां फिसलकर वह गड्ढे में जा गिरा।

जब काफी देर तक सनी दिखाई नहीं दिया, तो परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे। तभी कुछ ग्रामीणों ने देखा कि हैंडपंप के पास पानी में बच्चे का सिर दिख रहा है। लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने रो-रोकर सनी का अंतिम संस्कार कलिंजरा घाट पर कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने हादसे के बाद उस गड्ढे को मिट्टी डालकर भर दिया, ताकि भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा न हो।