Movie prime

CM योगी ने परखी यूपी दिवस–2026 की तैयारियां, बोले- उत्सव नहीं, प्रदेश की ताकत दिखाने का मंच बने

 
CM Yohi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम यूपी दिवस–2026 की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी दिवस केवल औपचारिक आयोजन न होकर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और सामर्थ्य को देश-दुनिया के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का सशक्त मंच बने।

cm

मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश के सभी जनपदों में यूपी दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। साथ ही देश के सभी राजभवनों और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में भी इसे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

लखनऊ में होगा मुख्य समारोह

सीएम योगी के मार्गदर्शन में लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर यूपी दिवस–2026 का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रदेश की ऐतिहासिक और वैचारिक धरोहर को जनमानस से जोड़ने के लिए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल, वंदे मातरम्–आनंद मठ और पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े नाट्य मंचन प्रस्तुत किए जाएंगे।

भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आनंद मठ आधारित विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती देंगी।

प्रवासी यूपीवासियों से संवाद पर जोर

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यूपी दिवस के अवसर पर देश-विदेश में बसे प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों से संवाद स्थापित किया जाए। राजभवनों और भारतीय दूतावासों में होने वाले कार्यक्रमों में मंत्रियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। वहीं जिलों में उद्यमी, किसान, खिलाड़ी, वैज्ञानिक, महिलाएं और अन्य उत्कृष्ट नागरिकों को ‘यूपी गौरव’ समेत विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा।

जनउत्सव के रूप में मनाया जाएगा यूपी दिवस

सीएम योगी ने कहा कि यूपी दिवस–2026 को जनउत्सव का रूप दिया जाए। इसके तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, लोक संगीत, नाट्य मंचन, ओडीओपी प्रदर्शनी, ओपन माइक और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। आधुनिक तकनीक के उपयोग से 3-डी, वीआर, 360 डिग्री टूर, लघु फिल्में, क्विज प्रतियोगिताएं और फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।

‘विकसित यूपी–विकसित भारत’ की थीम पर युवाओं की सक्रिय भागीदारी से इस आयोजन को नई ऊर्जा और व्यापक जनसमर्थन मिलने की उम्मीद जताई गई है।