Movie prime

ठंड का कहर: सीएम योगी का सख्त निर्देश, यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद

 
CM Yogi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीएम ने प्रदेश के सभी बोर्डों—यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के तहत संचालित कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि शीतलहर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मैदान में उतरेंगे अधिकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खुद क्षेत्र में भ्रमण कर हालात का जायजा लें। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए हर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

कोई भी खुले में न सोए

सीएम योगी ने रैन बसेरों को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि:

  • प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो।

  • सभी रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल, स्वच्छता और अन्य आवश्यक सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएं।

  • प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि जरूरतमंदों तक समय पर राहत सामग्री और सुरक्षित आश्रय पहुंचे।

मुख्यमंत्री के इन निर्देशों के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और शीतलहर से बचाव के लिए इंतजाम तेज कर दिए गए हैं।