देवरिया पुलिस ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को किया अरेस्ट, कानूनी जांच में सहयोग न करने का आरोप
Amitabh Thakur Arrested: देवरिया पुलिस ने मंगलवार देर रात पूर्व आईपीएस अधिकारी और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, अमिताभ ठाकुर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया गया। देवरिया पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले दर्ज हुए एक प्रकरण में जांच में सहयोग न करने के चलते यह कार्रवाई की गई है।
अमिताभ ठाकुर लंबे समय से सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार और अवैध कब्जे के मामलों को उजागर करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे की संपत्तियों की व्यापक जांच की मांग की थी। उन्होंने मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को भेजे पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए थे।
जमीन कब्जा और अवैध निर्माण के आरोपों की मांग की थी जांच
अपने पत्र में अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया था कि साकेतनगर स्थित पार्क की जमीन पर कब्जा कर ‘किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस’ बनाया गया है। साथ ही, अधिवक्ता अखिलेश दुबे को कार्यालय आवंटन में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया था।
उन्होंने यह भी कहा था कि बृज किशोरी दुबे स्कूल का संचालन भी अवैध तरीके से किया जा रहा है और मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी ने इस पूरे प्रकरण में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग किया है।
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर की थी कार्रवाई की मांग
अमिताभ ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की थी कि सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे की जांच कर जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की रिकवरी सुनिश्चित कराई जाए।
देवरिया पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मामला फिर सुर्खियों में है। आगे की पूछताछ के लिए अमिताभ ठाकुर को देवरिया ले जाया गया है।
वाराणसी में कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी मामले में भी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखकर कई नेताओं पर जांच की मांग की थी। इसमें पूर्व सासंद धनंजय सिंह और वाराणसी वीडीए सदस्य अम्बरीश सिंह भोला पर भी उन्होंने आरोप लगाए थे, जिसके बाद अम्बरीश सिंह भोला ने पूर्व आईपीएस के खिलाफ मुकदमा किया है।
