Movie prime

Ghazipur: अखिलेश और शिवपाल यादव 30 अक्तूबर को आएंगे गाजीपुर, विवाह समारोह में होंगे शामिल

 
Ghazipur
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव 30 अक्टूबर को गाजीपुर पहुंचेंगे। वे सैदपुर विधायक के विवाह समारोह में भाग लेंगे तथा पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

यह जानकारी सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:10 बजे रंगजी महाविद्यालय मठखन्ना रामपुर माझा स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद 12:20 बजे वे सैदपुर विधायक के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने उनके आवास रामपुर माझा जाएंगे। वहां वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद पुनः हेलीपैड लौट आएंगे।

इसके बाद अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर रामकरन पीजी कॉलेज सिधौना, सैदपुर के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां वे स्वर्गीय रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। उसी दिन शाम को अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।