Movie prime

तुम नहीं तो कोई नहीं...प्रेमी ने प्रेमिका के नाम लिखा सुसाइड नोट और लगा ली फांसी

 
Agra
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आगरा। सदर क्षेत्र के महादेव नगर में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल फोन व सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही, युवक और आरोपी युवती के बीच हुई व्हाट्सएप चैट भी जांच के दायरे में है।

एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि मृतक की पहचान सागर सिंह के रूप में हुई है, जो जल निगम में ठेकेदारी करने वाले मनोज सिंह का बेटा था। बीसीए पास करने के बाद वह पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार का आरोप है कि इलाके की एक युवती ने सागर पर छेड़छाड़ और धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए युवती और उसके परिजनों ने 4 लाख रुपये की मांग की और एफआर स्वीकृत कराने के लिए 3 लाख रुपये और मांगे।

तनाव में आकर सागर ने रविवार को शादी से लौटने के बाद फांसी लगा ली। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है, मुझे पता है मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी। बस यही बर्दाश्त नहीं है। खुश रहोगी भी पर मैं नहीं जी पा रहा। मरने का मन नहीं कर रहा। अभी काॅल कर लो। कुछ यूं तुम नहीं तो कोई नहीं। बस मजाक....मत उड़ाना कि मैं तुमसे पीछे मर गया...।

फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल, हैंडराइटिंग और साक्ष्यों की जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।