गाजीपुर में एक्सप्रेस वे के किनारे बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, 13 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री पूरी
गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे मुहम्मदाबाद तहसील में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण कार्य अब तेजी पकड़ने लगा है। करीब एक हजार एकड़ जमीन में फैले इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक 369 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जबकि शेष 631 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
जिल उद्योग विभाग के उपायुक्त प्रवीण मौर्य ने बताया कि जैसे ही पूरी जमीन का अधिग्रहण पूरा होगा, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण में और तेजी आएगी। इसके बाद यहां विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को विकसित करने की मुख्य जिम्मेदारी निभा रहा है। वाराणसी से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह कॉरिडोर पूर्वांचल के कारीगरों और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। अब उन्हें रोजगार की तलाश में दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, आगरा और बेंगलुरु जैसे महानगरों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।
इस औद्योगिक क्षेत्र से गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा लाभ मिलेगा। हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
अपर आयुक्त (उद्योग) उमेश कुमार सिंह ने बताया कि यूपीडा की ओर से यह पूरा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है और प्रभावित किसानों को नियमानुसार उचित मुआवजा भी दिया जा रहा है।
