Movie prime

UP में शिक्षा का नया अध्याय: भदोही में खुलेगा ‘काशी नरेश विश्वविद्यालय’

 
xx
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में UP सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य सरकार ने भदोही (संत रविदास नगर) के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर को उन्नत करते हुए ‘काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही’ के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है।

ss

इस निर्णय के तहत उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 का प्रस्ताव तैयार किया गया है। संशोधन अधिनियम की धारा-4, धारा-50, धारा-52 एवं अनुसूची में आवश्यक परिवर्तन किए जाएंगे, जिससे नए विश्वविद्यालय का औपचारिक गठन संभव हो सकेगा।

ss

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उनके ही जनपद में उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें महानगरों की ओर पलायन न करना पड़े। काशी नरेश विश्वविद्यालय के गठन से भदोही ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल में शैक्षणिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुख और सुलभ उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, स्वायत्तता में वृद्धि और शोध आधारित शिक्षा पर बल देते हुए सरकार ने प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दी है। काशी नरेश विश्वविद्यालय की स्थापना इस दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

s