Movie prime

जनता दर्शन : CM योगी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, बोले - घबराइए मत धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज

 
Cm yogi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Lucknow : गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दूसरे दिन करीब 300 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार हर पात्र व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
T
आवास और इलाज के लिए मिली बड़ी राहत
जनता दर्शन में एक महिला ने आवास की समस्या रखी। मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद के पास पक्का आवास हो। इसी दौरान कई लोगों ने गंभीर बीमारियों में उपचार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी का इलाज धन के अभाव में रुकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों के उच्च स्तरीय उपचार का इस्टीमेट तुरंत तैयार कराकर सरकार को भेजा जाए, ताकि विवेकाधीन कोष से तत्काल सहायता मुहैया कराई जा सके।
T
जमीन कब्जे की शिकायतों पर सख्त निर्देश
जमीन कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी दबंग द्वारा भूमि कब्जा किए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए। एक महिला की अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि महिला को तत्काल उनकी जमीन पर अधिकार दिलाया जाए।
T
समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में बैठे लोगों के बीच जाकर मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक तरीके से किया जाए।
T
साथ ही यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में बाधा आ रही है, तो उसकी जांच कर लापरवाही के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रति त्वरित और संवेदनशील रवैया अपनाने पर जोर दिया।