Movie prime

Run For Unity: सरदार पटेल जयंती पर बोले CM योगी– सिर्फ भाषण नहीं, आचरण में भी दिखे एकता

 
CM Yogi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Run For Unity: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर लखनऊ में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कहा- भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उन लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, त्याग और राष्ट्रभक्ति हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आह्वान किया कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर देश की एकता को सुदृढ़ करेंगे।

केवल भाषण नहीं, आचरण में भी दिखे एकता

CM योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से देशभर में ऐसे राष्ट्रनायकों को सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई, जिन्होंने भारत को जोड़ने का काम किया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 600 से अधिक स्थानों पर रन फॉर यूनिटी के जरिए युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जोश जगाया जा रहा है।

CM योगी ने कहा, हमारी भारतीय परंपरा कहती है – ‘शिवो भूत्वा शिवं यजेत’- यानी जिसे हम पूजते हैं, उसके अनुरूप हमें खुद को ढालना चाहिए। केवल भाषणों से नहीं, बल्कि व्यवहार में एकता अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाकर सरदार पटेल की स्मृति को अमर कर दिया, जो आज राष्ट्रीय प्रेरणास्थल बन चुका है।

563 रियासतों को जोड़कर बनाया अखंड भारत

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद ब्रिटिश साजिशों के बावजूद 563 रियासतों को भारत में शामिल कर पटेल ने एक अखंड राष्ट्र की नींव रखी। उन्होंने कहा कि जब हैदराबाद और जूनागढ़ की रियासतों ने भारत में विलय से इनकार किया, तब पटेल ने पहले संवाद और फिर सख्त कदम उठाकर देश की एकता को बचाया।

योगी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसी सपने को पूरा किया, जो सरदार पटेल ने देखा था। यह उनके प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

उत्तर प्रदेश से केवड़िया जाएगा सांस्कृतिक दल

योगी ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल केवड़िया जाएगा। राज्यपाल के नेतृत्व में 12 नवंबर को सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम 'वोकल फॉर लोकल' और 'स्वदेशी अभियान' को बढ़ावा देने के साथ ही यूपी के कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर भी है।

75 जिलों में गूंजी एकता की भावना

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जिसमें लाखों युवाओं, छात्रों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि “भारत की अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक” है।

जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर काम करें

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमें हर उस ताकत का विरोध करना चाहिए जो जातिवाद, परिवारवाद या क्षेत्रवाद के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का यही संदेश है – हम सब मिलकर भारत की एकता को और मजबूत बनाएं।

सीएम योगी ने X पर भी दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी सरदार पटेल को नमन किया। उन्होंने लिखा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके प्रयास हमें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प की सिद्धि हेतु प्रेरित करते रहेंगे।


कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल सहित कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।