Movie prime

शामली: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट बना चोर, विदेशियों से लेता था ट्रेनिंग

 
arrest
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

शामली। आदर्श मंडी थाना पुलिस ने कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए एक निजी प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करने की बात कबूल की है।

एएसपी सुमित शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि 8 दिसंबर की रात पीएचसी बनत से जांच मशीन, बीपी इंस्ट्रूमेंट, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर समेत कई कीमती सामान चोरी हो गए थे। इस संबंध में पीएचसी के फार्मासिस्ट आदेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के बाद मंगलवार को सेहटा फ्लाईओवर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आसिफ निवासी गांव भौराखुर्द, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फरनगर और सचिन निवासी मोहल्ला विजयनगर, दिल्ली रोड, सदर बाजार, जनपद सहारनपुर बताया।

आरोपी आसिफ ने पुलिस को बताया कि वह गांव भाजू में फिजियोथेरेपी का निजी क्लीनिक चलाता है और उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। उनके खर्च और शौक पूरे करने के लिए वह अपने साथी सचिन के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। 8 दिसंबर की रात पीएचसी से चोरी किया गया सामान कार में रखकर पानीपत में बेचने की तैयारी थी।

ऑनलाइन अश्लील गतिविधियों की भी जांच

थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी आसिफ पिछले करीब एक महीने से 56 देशों के लोगों के साथ रोज सुबह ऑनलाइन अश्लील गतिविधियों की ट्रेनिंग लेता था और उनकी वीडियो भी बनाता था। उसके मोबाइल से कुछ वीडियो बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

ऑपरेशन करने का करता था दावा

एएसपी ने बताया कि आरोपी खुद को फिजियोथेरेपिस्ट बताकर पथरी समेत कई बीमारियों के ऑपरेशन करने का दावा करता था। उसने एक महीने में चार ऑपरेशन करने की बात भी स्वीकार की है। साथ ही वह पिछले करीब दस महीनों से चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसने किन-किन स्थानों पर चोरी की, इसकी भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।