Movie prime

सोनभद्र : तीन घंटे के भीतर मासूम भाई-बहन की मौत, कर रहे थे उल्टी दस्त

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधिया गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां महज तीन घंटे के अंतराल में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। पहले तीन माह के शिशु अंशु की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का शव लेकर घर लौटने के कुछ ही देर बाद चार साल की बहन अनन्या की भी अचानक हालत बिगड़ गई और उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पहले बेटे की मौत, फिर बेटी ने तोड़ा दम

गिधिया गांव निवासी विकास कुशवाहा रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर उनकी पत्नी पूजा अपने दो बच्चों के साथ रहती थीं। परिजनों के मुताबिक सोमवार रात तीन माह के अंशु को सर्दी-खांसी के साथ उल्टी-दस्त शुरू हो गए थे। घरेलू उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार सुबह सीने में जकड़न बढ़ने पर आनन-फानन में उसे कोन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव लेकर घर लौटी मां, कुछ देर बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी

बेटे की मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच घर पहुंचते ही चार साल की अनन्या को भी उल्टी होने लगी। हालत गंभीर देख परिजन उसे रॉबर्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। महज तीन घंटे के भीतर दोनों बच्चों की मौत ने परिवार ही नहीं, पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

ठंड से बिगड़ने की आशंका, पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

विकास कुशवाहा के सिर्फ दो ही बच्चे थे। दोनों की एक साथ मौत से मां पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पिता विकास भी बाहर से घर के लिए रवाना हो गए। प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी, हालांकि प्रशासन का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।