Movie prime

SSP दिनेश कुमार सिंह ने 1,232 नए आरक्षियों को दी बधाई, यूपी पुलिस परिवार में हुआ शामिल

 
SSP दिनेश कुमार सिंह ने 1,232 नए आरक्षियों को दी बधाई, यूपी पुलिस परिवार में हुआ शामिल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Bulandshahr : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आरक्षी सीधी भर्ती-2023 के तहत चयनित 1,232 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार का हिस्सा बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने नवचनित आरक्षियों को कर्तव्य पालन और आचरण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

SSP दिनेश कुमार सिंह ने 1,232 नए आरक्षियों को दी बधाई, यूपी पुलिस परिवार में हुआ शामिल

SSP ने अपने संबोधन में अच्छे आचरण, कानून के पालन, जनता के प्रति सम्मान, कठिन परिस्थितियों में धैर्य, कर्तव्यों के प्रति समर्पण और ईमानदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सम्मान का प्रतीक है। आपको पुलिस विभाग के नियमों और विनियमों का पालन करते हुए वर्दी की गरिमा को बनाए रखना है। उन्होंने आरक्षियों को जनता की सेवा में तत्पर रहने और समाज में विश्वास व सुरक्षा का माहौल कायम करने के लिए प्रेरित किया।

SSP दिनेश कुमार सिंह ने 1,232 नए आरक्षियों को दी बधाई, यूपी पुलिस परिवार में हुआ शामिल

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) ऋजुल, प्रतिसार निरीक्षक अजय श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भी नवचनित आरक्षियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

SSP दिनेश कुमार सिंह ने 1,232 नए आरक्षियों को दी बधाई, यूपी पुलिस परिवार में हुआ शामिल