Movie prime

UP Police Bharti: यूपी पुलिस की परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, अब नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

 
up police
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर बनने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार की कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन के जरिए अहम फैसला लेते हुए इन भर्तियों की परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग पूरी तरह खत्म कर दी है। अब गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों के अंक नहीं काटे जाएंगे, जिससे उम्मीदवार बिना डर के परीक्षा दे सकेंगे।

कैबिनेट ने दी संशोधित नियमावली को मंजूरी

राज्य सरकार की कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2025 और यूपी कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी है। इन संशोधनों के तहत कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।

क्यों जरूरी था यह बदलाव

अब तक गलत जवाब देने पर अंक कटने के डर से कई अभ्यर्थी सवाल छोड़ देते थे या जोखिम लेने से बचते थे। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और सीमित संसाधनों वाले उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी चुनौती थी। नेगेटिव मार्किंग हटने से अब अभ्यर्थी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ प्रश्न हल कर सकेंगे और अधिक सवाल अटेम्प्ट कर पाएंगे। इससे बेहतर प्रदर्शन और मेरिट में आगे आने की संभावना बढ़ेगी।

जल्द जारी होगी अधिसूचना

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही संशोधित नियमावली की अधिसूचना जारी करेगा। आगामी कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्तियों में यही नया नियम लागू होगा। तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह फैसला राहत भरा है, क्योंकि अब वे बिना अंक कटने के डर के पूरी क्षमता के साथ अभ्यास कर सकेंगे।