UP : एटा में भात कार्यक्रम के दौरान चली गोली, दो नाबालिग की मौत
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आयोजित भात कार्यक्रम के दौरान चली गोली से दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। खुशियों के माहौल में अचानक हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
डीजे पर डांस के दौरान चली गोली
घटना अलीगंज विकासखंड के नया गांव थाना क्षेत्र के उभई असदनगर गांव की है, जहां शनिवार को भात और दावत का कार्यक्रम चल रहा था। बताया गया कि मामा के बेटे सलमान पुत्र समसुद्दीन की आने वाली बरात को लेकर परिवार में तैयारी हो रही थी। इसी दौरान डीजे पर डांस कर रहे 11 वर्षीय सोहेल और उसके 17 वर्षीय चाचा शाहरुख को अचानक चली गोली लग गई।
गोलियों की आवाज और चीख-पुकार सुनते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और मौजूद लोग मौके की तरफ दौड़े तो देखा कि दोनों लड़के खून से लथपथ डीजे की फर्श पर गिरे पड़े हैं।
एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा
घायल बच्चों को तुरंत अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 12 वर्षीय सोहेल पुत्र आसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शाहरुख पुत्र मुन्नू खान को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन आगरा में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
कारणों की जांच जारी
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग और अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की।
एएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि भात कार्यक्रम के दौरान डीजे पर अचानक गोली चलने से दो लड़कों की मौत हुई है। गोली कैसे और किसने चलाई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
खुशियों में पसरा मातम
परिजनों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान सभी लोग खाने और तैयारियों में व्यस्त थे। तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी और पूरा माहौल चीख-पुकार में बदल गया। ट्रेजडी के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
