UP Weather : यूपी में कोहरा और शीतलहर का कहर जारी, अगले 4 दिनों तक राहत के आसार नहीं, IMD का अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोहरे की सफेद चादर से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले 48 घंटों में कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक 6 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को बरेली से देवरिया और वाराणसी से झांसी तक सुबह या देर रात कोहरे का असर रहेगा। दिन में 25 से अधिक जिलों में धूप निकल सकती है, लेकिन शाम ढलते ही बर्फीली हवाएं लोगों को कंपकंपा देंगी।
अयोध्या से झांसी तक छाएगी कोहरे की सफेद चादर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, बांदा, झांसी, महोबा, हमीरपुर और ललितपुर में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
इन जिलों में 300 से 600 मीटर तक दृश्यता रह सकती है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी लखनऊ में भी कोहरे का असर
मंगलवार को लखनऊ में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ होगी। यहां न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं नोएडा और आसपास के इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा दिख सकता है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य हो जाएगा।
ठंड से मिलेगी कुछ राहत
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार अगले 48 घंटों में कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिल सकती है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। हालांकि अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।
इटावा में सबसे ठंडा रहा मौसम
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही और जीरो विजिबिलिटी वाला घना कोहरा भी देखने को मिला।
मौसम विभाग ने लोगों से सुबह-शाम यात्रा में सावधानी बरतने, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है।
