UP Weather : यूपी में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, 40 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे और Cold Wave का रेड अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शीतलहर के साथ घने कोहरे की चादर ने प्रदेश के बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर समेत उत्तराखंड से सटे 40 से अधिक जिलों में सर्द पछुआ हवाएं चलीं, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। शनिवार सुबह भी सड़कों पर भयंकर कोहरा छाया रहा और दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी पूरब से पश्चिम तक 40 से ज्यादा जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का असर बना रहेगा। तराई और पूर्वी यूपी के करीब 40 जिलों में अत्यधिक शीतदिवस का अलर्ट पहले से जारी है।
नोएडा से लखनऊ और वाराणसी से आगरा तक सुबह के समय हर जगह कोहरे की सफेद चादर नजर आएगी। यह स्थिति फिलहाल अगले एक से दो दिनों तक बनी रह सकती है। 20 दिसंबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश शहरों में सुबह घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 16 से अधिक जिलों के लिए कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है।
राजधानी लखनऊ में शनिवार को दिनभर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप निकलने के आसार हैं। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी दिन की शुरुआत कोहरे से हुई। इन शहरों में अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिन में सर्द हवाओं की मौजूदगी से न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। खासतौर पर तराई इलाकों में घना कोहरा लंबे समय तक छाया रह सकता है।
प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
