UP Weather : यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, इन 25 जिलों में IMD का रेड अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं के असर से प्रदेश का मौसम पूरी तरह बिगड़ गया है। लखनऊ से लेकर नोएडा तक ठिठुरन भरी ठंड लोगों को कंपकंपा रही है। अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है।
नया साल आने से पहले ही ठंड और कोहरे ने जनजीवन मुश्किल कर दिया है। 27 दिसंबर की सुबह प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे के साथ हुई, सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। ठंडी हवाओं के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल यूपी में ठंड से राहत के कोई आसार नहीं हैं। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश में कोहरा और शीतलहर का दोहरा असर देखने को मिलेगा। 27 और 28 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 29, 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह-शाम घना कोहरा बना रह सकता है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र अमौसी ने 27 दिसंबर को प्रदेश के 25 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 30 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में मध्यम से घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, गाजीपुर, बस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, अलीगढ़, आगरा और नोएडा समेत करीब 40 से 45 जिलों में भीषण शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।
कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कम दृश्यता के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, वहीं लोगों को ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
