Movie prime

UP Weather : यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, वाराणसी समेत कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

 
UP Weather
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड और घने कोहरे के डबल अटैक से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है, जबकि कई इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक बार फिर कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार 22 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। करीब एक दर्जन जिलों में दृश्यता घटकर 100 से 200 मीटर तक रह सकती है। दिन के समय भी कई शहरों में रात जैसी ठंड लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर करेगी।

इन शहरों में ऑरेंज अलर्ट

सोमवार को कानपुर, रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, अमेठी, बलिया, मऊ, सुल्तानपुर, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, एटा, मैनपुरी, हरदोई और औरैया में भी मध्यम कोहरा रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

लखनऊ में कोहरे से थोड़ी राहत

राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह घने कोहरे से कुछ राहत देखने को मिली और हल्का कोहरा ही नजर आया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि अगले 48 से 72 घंटों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। वहीं नोएडा में सुबह हल्का कोहरा रहने के बाद दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होने और धूप खिलने की उम्मीद है।

बर्फीली हवाओं से बढ़ी गलन

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार यूपी में बर्फीली हवाओं के चलते गलन बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी हल्की तेजी देखने को मिल सकती है।

फिलहाल मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, कोहरे में वाहन चलाते समय सतर्कता रखने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।