UP Weather : यूपी में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, इस दिन झमाझम बारिश के आसार, IMD का अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख एक बार फिर तेजी से बदल रहा है। कई जिलों में जहां घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं कुछ इलाकों में खिली धूप के चलते ठंड से थोड़ी राहत भी महसूस की जा रही है। इसी बीच जनवरी महीने में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है। अनुमान है कि 18 और 19 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 14 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि बुधवार को करीब 28 जिलों में 100 से 500 मीटर तक की दृश्यता वाला कोहरा छाया रहेगा।
इन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट और प्रयागराज शामिल हैं।
इन इलाकों में तापमान में आएगी गिरावट
पूर्वांचल के वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर, सुल्तानपुर, बलिया, मऊ और आसपास के जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का असर बना रहेगा।
दो दिन बाद लखनऊ में फिर छाएगा कोहरा
राजधानी लखनऊ में दो दिन बाद दोबारा घने कोहरे की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को शहर में मौसम साफ रहेगा। आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। यहां आज न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में धीरे-धीरे नोएडा समेत आसपास के इलाकों में ठंड से राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और मौसम से जुड़े ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखें।
