UP Weather : यूपी में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, अभी और लुढ़केगा पारा, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
लखनऊ। प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक सर्दी के तेवर में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना है, जिससे बहुत घने और घने कोहरे वाले जिलों की संख्या घटेगी। इसके बावजूद रात ही नहीं, दिन में भी शीतलहर का असर बना रहेगा। धूप निकलने के आसार हैं, लेकिन गलन से राहत नहीं मिलेगी।
सोमवार सुबह आगरा में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता शून्य रही, जिससे सूर्योदय के समय ताजमहल देखने पहुंचे सैलानियों को डायना बेंच से ताज नजर नहीं आया।
इन जिलों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, संत रविदास नगर और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत कई जिलों में घना कुहासा पड़ सकता है, जिससे दृश्यता में कमी आएगी।
दृश्यता 50 से 80 मीटर तक रहने के आसार
रविवार को आगरा और कानपुर में दृश्यता शून्य रही, जबकि फतेहगढ़, अयोध्या और लखनऊ के कई इलाकों में यह 50 मीटर तक दर्ज की गई। सोमवार को बहुत घने कोहरे वाले जिलों में, विशेषकर रात के समय, दृश्यता 50 से 80 मीटर तक रह सकती है।
तापमान में गिरावट जारी
डॉ. सिंह ने बताया कि प्रदेश में गलन बनी हुई है, जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम—दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री घटकर 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान कानपुर में सबसे कम 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान हमीरपुर में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे और शीतलहर को देखते हुए सतर्क रहने, खासकर सुबह-शाम यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
