UP Weather : 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, चलेगी ठंडी हवाएं, बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ऊपरी हवा में नमी बढ़ने से कई जिलों में सुबह के समय धुंध और कोहरा छाने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बादलों के धीरे-धीरे छंटने के बाद प्रदेश में बर्फीली हवाएं दस्तक देंगी, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होगी।
कई जिलों में घना कोहरा छाने का अनुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर सहित पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में कोहरा पड़ सकता है। वहीं बरेली, मुरादाबाद और तराई क्षेत्रों में कोहरे के साथ तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के समय भी ठिठुरन महसूस होगी।
कानपुर, लखनऊ और पूर्वांचल में सुबह की शुरुआत शीतल हवाओं के साथ होगी, जबकि दोपहर में हल्की-फुल्की धूप लोगों को राहत दे सकती है। हालांकि, तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 8 दिसंबर से ठंड के तेवर और भी कड़े हो जाएंगे।
कानपुर में रहा सबसे कम न्यूनतम तापमान
शनिवार को भी पूरे प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर नगर में रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान 24 घंटे में 23.6 डिग्री से बढ़कर 24.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. पांडेय के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के बाद ऊंचे बादलों की आवाजाही बढ़ने के कारण रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस विक्षोभ से पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। हालांकि बर्फबारी अधिक नहीं रही, लेकिन बादलों के साफ होने के बाद अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं प्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ा देंगी।
डॉ. पांडेय ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव के बावजूद आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ने की प्रबल संभावना है। ऐसे में प्रदेशवासियों को अगले कुछ दिनों तक कड़ी सर्दी से दो-चार होना पड़ सकता है।
