Movie prime

UP Weather: यूपी में मौसम लेगा यू-टर्न, घने कोहरे और कोल्ड डे के बीच बारिश के आसार, IMD का अलर्ट

 
UP Weather
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। कोहरे और ‘कोल्ड डे’ की मार झेल रहे प्रदेशवासियों पर अब मौसम की तीसरी चुनौती भी दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेंगे, जिससे यूपी के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, अमौसी (लखनऊ) के अनुसार, जनवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। खासतौर पर 21 और 22 जनवरी को अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश के छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे सकती है।

18 जनवरी को घना कोहरा, कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे देखते हुए कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 19 जनवरी से कुछ जिलों में कोहरे से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा।

इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

रविवार को बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर और गाजीपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है।

अन्य जिलों में भी कोहरे का असर

इसके अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, आगरा, मथुरा, बागपत, संभल, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मैनपुरी, इटावा, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर और वाराणसी में सुबह के समय 100 से 500 मीटर तक दृश्यता वाला कोहरा देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खासकर सुबह और देर रात यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। ठंड, कोहरा और संभावित बारिश के चलते आने वाले दिन यूपी के लिए मौसम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।